
विधायक गोसाईगंज अभय सिंह ने बवां कुमारगंज में लगाई भाजपा की चुनावी चौपाल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 03, 2025
- 104 views
स्थानीय भाजपा बूथ प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह के संयोजन जुटी सैकड़ों की भीड़ ...
मिल्कीपुर, अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनज़र पूरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चौपालों का दौर जारी है । मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने चुनावी चौपाल में उपस्थित जनता जनार्दन से आगामी पांच फ़रवरी को भाजपा के पक्ष में कमल निशान का बटन दबाकर वोट देने की अपील की ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है, माफियाओं की पार्टी है । उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर था, माफियाओं का बोलबाला था । मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार होते थे, गरीबों की ज़मीने हड़पी जाती थी, सनातन का अपमान होता था ।
विधायक अभय सिंह ने कहा कि जब से देश में मोदी की और प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार है देश और प्रदेश में आज भूमाफिया, ज़रायम पेशा और गुंडे अपनी बिलों में छिप गये हैं । आज अपराधी को सज़ा मिल रही है । उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बन गया है ।
भाजपा सरकार के जनहितैषीकार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए जनता से वोट मांगे और कहा कि जनता जनार्दन आगामी पांच फ़रवरी को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाये ।
उक्त चुनावी चौपाल की अध्यक्षता भाजपा नेता चन्द्रबली सिंह ने की और संचालन राजेंद्र सिंह 'अन्नू' ने किया । मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह के साथ मंच पर शम्भूनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सोनू पहलवान जिला पंचायत सदस्य, रमाकांत यादव उपस्थित रहे ।
बूथ अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के संयोजन में लगी चुनावी चौपाल में अमर बहादुर सिंह, वलकू बाबा गोस्वामी, बलवंत सिंह पूर्व प्रधान बवाँ, सोमई पासी, पतीलाल जी प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, राज किशोर सिंह, अरविन्द सिंह, अंजू तिवारी व शिव शंकर तिवारी के साथ सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर