
अयोध्या में श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में जश्न-ए-आज़ादी का भव्य आयोजन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 18, 2025
- 40 views
अयोध्या। श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस अवसर पर जश्न-ए-आज़ादी का अखिल भारतीय साहित्यिक कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने की। संचालन का दायित्व रूपाली गर्ग ने निभाया जबकि सहसंयोजक की भूमिका में मुल्क राज आकाश रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ममता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद राष्ट्रीय संयोजक व वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल की देशभक्ति से ओतप्रोत रचना ने पूरे मंच को भावविभोर कर तालियों से गूंजा दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस अखिल भारतीय साहित्यिक महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आए 30 से अधिक रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को नमन किया। कवियों और साहित्यकारों ने गीत, ग़ज़ल, कविता, दोहे, सोरठा, मुक्तक और छंद जैसी विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख रचनाकारों में नीतू धाकड़ ‘अम्बर’, चंद्रकला शर्मा (बेमेतरा), सुषमा भंडारी (दिल्ली), राजू धाकड़ ‘सरल’, कंचन योगेंद्र अग्रवाल (महाराष्ट्र), राम अवतार शर्मा ‘राम’, प्रीति भारती ‘कवयित्री’, माधव भट्ट, मंजू दलाल ‘मंजरी’ (नई दिल्ली), विनीता सिंह (बीकानेर, राजस्थान), इनमिका राठी (दिल्ली), वीणा खंडेलवाल (तुमसर, महाराष्ट्र), उषा शर्मा दीपशिखा, सुरेश कुमार बन्छोर (भिलाई, छत्तीसगढ़), ममता गुप्ता (बाराबंकी), आंचल जैन (कटनी, म.प्र.), अनिता नायक, शशिकला पांडेय, सविता मेहरोत्रा, वैशाली रस्तोगी, डॉ. सरस्वती प्रसाद पाण्डेय, सुखराम शर्मा (सागर, सलोन, रायबरेली), रामसिंह ‘हलचल’ (कल्याणपुरी, दिल्ली), डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ सहित अनेक प्रतिष्ठित कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. सरस्वती प्रसाद पाण्डेय ने आयोजन की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने सभी प्रतिभागी रचनाकारों की सराहना करते हुए कार्यक्रम को अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बताया। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित कवि, कवयित्री एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के विराम की घोषणा की।
रिपोर्टर