बसंत पंचमी पर हुआ विद्यारंभ संस्कार समारोह


तलेन । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में विद्यारंभ संस्कार पंचकुण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ | वेदों की शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुवे विद्यालय पहुंची l 2.5 से 5 वर्ष की आयु के भैया बहिनों को ओम की आकृति बनाकर विद्यार्थी जीवन में प्रवेश कराया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीलाल यादव(व्यवस्थापक),  मुख्य अतिथि त्रिलोक राजपूत, विशेष अतिथि संतोष शर्मा व प्राचार्य रतनसिंह मालवीय मंचस्त रहे। प्राचार्य रतनसिंह मालवीय ने भैया बहिनो को विद्यारम्भ संस्कार के महत्व को समझाया।कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रदर्शनी विशेष रही |कार्यक्रम का आभार प्राचार्य रतन सिंह मालवीय ने माना। इस अवसर पर समिति सदस्य,अभिभावक, आचार्या परिवार,भैया बहिन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट