8बीघे में लगी अवैध अफीम की खेती नष्ट


रोहतास। जिला में पुलिस ने ट्रैक्टर से हरा-भरा अफीम को रौंदा जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ तक बताई जा रही है ।नौहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। मामला थाना क्षेत्र के सुदूर सिंहपुर गांव का है। जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से सोन डिला में अफीम की खेती की जा रही है।


इसके बाद एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी टीम मौके पर मंगलवार को पहुंची और कार्रवाई शुरू की। ​इलाके को सीज करने के बाद ट्रैक्टर ला कर पूरी फसल को नष्ट किया गया है। जिसमें करीब 8बीघे में लगाए गए अफीम के छोटे-बड़े पौधे एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज,दो पीस गैस चूल्हा, एक सिलेंडर, एक जनरेटर, एक बड़ा बैटरी मिला है। एसपी के द्वारा गठित एसटीएफ टीम में अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी 1, प्रखंड विकास पदाधिकारी नौहट्टा,एस ०एस०एल टीम रोहतास, पलामू जिला बल की टीम, थानाध्यक्ष,डिहरी नगर,डिहरी मुफस्सिल,इन्द्र पुरी, डालमियानगर, दरिहट,आयर कोठा,अकोढीगोला, नौहट्टा, चुटिया, रोहतास एवं डी०आई० यू टीम रोहतास,बंजारी टीम, एसटीएफ टीम रोहतास को शामिल किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट