
जिला अधिकारी ने अंचलाधिकारियों के साथ किया बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 06, 2025
- 47 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार को कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार ने रामपुर अंचल अधिकारी अनु कुमारी एवं भगवानपुर अंचलाधिकारी एवं अधौरा अंचल अधिकारी के साथ किया बैठक बैठक में भगवानपुर का अंचल अधिकारी को आदेश दिया गय परिमार्जन का मामला ज्यादा रिजेक्ट किया गया है उसको पूरा किया जाए ताकि लोगों का होने वाली समस्या को निदान मिल सके वही रामपुर और अधौरा का अंचल अधिकारी को भी परिमार्जन म्यूटेशन एवं रैंन बसेरा एवं नापी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया वही लोगों से भी अपील किया कि जो लोग आवेदन में साइबर वाले का नंबर दिया जा रहा है वह आवेदक अपना नंबर स्वयं दे ताकि कोई भी त्रुटि होने पर उनके मोबाइल पर मैसेज जाए इस बैठक में मौजूद रहे कैमूर डीसीएलआर अनुपम कुमार रामपुर अंचलाधिकारी अनु कुमारी भगवानपुर सीओ एंव अधौरा शिओ के साथ कई राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे
रिपोर्टर