
बहन के शादी में पैसा देने के नाम पर अपहृत बताया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 15, 2025
- 141 views
रोहतास। जिले के अगरेड थाना क्षेत्र में बहन के शादी के लिए मां ने मांगी पैसे तो बेटा ने स्वयं के अपहरण व हत्या का सूचना भेजवाकर परिवार को चकमा दे दिया।जहां पुलिस ने आरोपी युवक को तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।सासाराम अनुमंडल अंतर्गत अगरेर थाना के तेंदुआ गांव से अपहरण व हत्या का यह अजीबोगरीब मामला सामने आने पर रोहतास पुलिस की निंद उड़ गई थी।
सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि बीते 12 फरवरी को तेंदुआ गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दिया कि उनके पड़ोस के रहने वाले सत्येंद्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बैंक से पैसा निकालने के लिए निकला था जो वापस नहीं लौटा।
इधर विशाल की बहन ने सूचना दी कि उसके मोबाइल पर विशाल के मृत अवस्था का एक फोटो आया है।
इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में परिजनों से पूछताछ के साथ डीआयू टीम को लगाया गया।
विशाल के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की गई तथा बहन शिवालती कुमारी के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डीएसपी टू कुमार वैभव की मौजूदगी में अनुसंधान के लिए गठित एक विशेष टीम ने जब अपहृत के मोबाइल एवं तकनीकी साक्ष्यों पर गौर किया तो अपहृत के झारखंड के टाटा में होने के साक्ष्य प्राप्त हुआ।
जहां विशेष टीम को टाटानगर भेजा गया तो पता चला कि अपहृत अपने गांव लौट रहा है और गांव से हीं पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में युवक ने बताया कि बहन की शादी में पैसे की डिमांड से तंग था जहां वह इस तरह की हरकत कर बैठा।
अपहृत युवक विशाल मुंबई में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बहन की शादी के लिए जब वह गांव आया तो मां व बहन पैसे के लिए दबाव बनाने लगी। जिसके बाद उसने खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रची।
रिपोर्टर