
एनसीसी ग्रेड सी सर्टिफिकेट हेतु परीक्षा आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 16, 2025
- 353 views
रोहतास।42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वाधान में कंबाइंड अनुवल ट्रेनिंग कैंप 18 वी के दौरान 'C' परीक्षा प्रमाण पत्र हेतु 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में पांच दिवसीय शिविर हेल्ड एट हार्मनी इंटरनेशनल स्कूल में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलाया जा रहा है जिसमें कैंप के दौरान कैडेटों का शनिवार को प्रैक्टिकल टेस्ट लिया गया इस टेस्ट में मॉक ड्रिल टेस्ट , फील्ड क्राफ्ट - बैटल क्राफ्ट टेस्ट , रायफल ड्रिल , एवं मैप रीडिंग , का टेस्ट लिया गया उसके बाद रविवार को लिखित परीक्षा ली गई इस परीक्षा में कुल 448 कैडेटों ने भाग लिया है जिसमें 217 कैडेट 30 बिहार बटालियन बक्सर के भी शामिल है। इस परीक्षा को 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक एवं 30 बिहार बटालियन एनoसीoसीo बक्सर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रितेश रंजन के देख रेख में लिया जा रहा है । कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि c परीक्षा प्रमाण पत्र चार बीभागो में होती है जिसमें से एक प्रैक्टिकल होता है और तीन विषयों का लिखित परीक्षा होती है जिसमें कैडेटों को पास होने के लिए चारों विषयों में पास होना अनिवार्य है पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कैडेटों को 33% माक्र्स लाना जरूरी है उन्होंने बताया कि ये सभी टेस्ट लाईव प्रसारण के माध्यम से हो रहा है उन्होंने ये भी बताया कि इस परीक्षा में पास होने वाले कैडेटों को फौज में जाने हेतु 20 मार्क्स बोनस नंबर दिया जाता है इस परीक्षा में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार लेफ्टिनेंट डॉ सुशील कुमार , अतिबला सिंह ,मधुलता शुक्ला , सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह जीसीए रोमा सिंह , सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार , संजय कुमार महेश प्रसाद नायब सूबेदार परसा राम , कम्पनी हवलद मेजर रमन कुमार , सुखविंद्र सिंह , राजेश कुमार , देवपूजन कुमार , दीपक कुमार , हवलदार ओम प्रकाश , सालेंद्र कुमार , विनय कुमार , होशियार सिंह अभय ओम के साथ साथ लिपिक अनूप कुमार , अनुज कुमार लाल , धीरज कुमार , जितेंद्र कुमार के साथ अन्य कैडेट सामिल रहे ।
रिपोर्टर