
पत्नी ने पति को दोस्त के साथ जान मारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 16, 2025
- 100 views
रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र स्थित बलिया के पूर्व सरपंच अशोक सिंह उर्फ मैनेजर सिंह के मकान दिनारा में रह रहे दो रेंटर अवैध संबंध को लेकर महिला एवं प्रेमी ने शराब पिलाकर पति की हत्या कर दी है।दिल्ली के युवक के साथ वारदात को अंजाम दिया है।पत्नी और मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है।दिनारा थाना में दर्ज अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुमार संजय ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अवैध संबंध के कारण हत्या की गई। मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओं ने बताया कि 11 फरवरी की रात दिनारा थाना में अभिषेक उर्फ नन्हक राय 44 वर्ष के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसकी डेड बॉडी कौवा खोच पुल के पास से अगले दिन शनिवार को मिला था। जिसमें दिल्ली निवासी सतीश कुमार गुप्ता के पुत्र संजय कुमार गुप्ता एवं मृतक के पत्नी करौंदी गांव निवासी सीमा देवी के साथ अवैध संबंध था।जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें बाजार से चाकू एवं रेती खरीदी कर शराब के नशा में गर्दन को चाकू से रेतने के बाद रेती से भी गर्दन को रेत कर काटा गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि आगे का अनुसंधान जारी है। मृतक अभिशेक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी था।जो दिनारा में मजदूरी का काम करता था।
रिपोर्टर