
रोहतास में कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा आज
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 16, 2025
- 50 views
रोहतास। जिले में शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।
मैट्रिक परीक्षा को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस ने मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के साथ पूरी तरह से तैयारी करते हुए प्रतिनियुक्त किया है।
रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय नेतृत्व में जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती की है।
इसके साथ ही, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। ताकि, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष प्रथम पाली में 26 हजार 67 तथा द्वितीय पाली में 25899 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें कदाचार से दूर रहने सहीत परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचने की अपील किया है।
वहीं परीक्षार्थी भी अपना परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के उत्सुक दिखे ताकि 17 फरवरी को ससमय परीक्षा केंद्र पहुंच पाए।
रिपोर्टर