
सहायक प्राध्यापिका डॉ मधुलता शुक्ला बनी ग्राम भारती महाविद्यालय की बर्सर
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 18, 2025
- 121 views
:- प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बुके देकर किया सम्मानित
रामगढ़।। : ग्राम भारती महाविद्यालय में विगत 31 जनवरी 2025 से बर्सर का पोस्ट पूर्व बर्सर के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली होने के उपरान्त विश्वविद्यालय के पत्रांक 84/इसटेब/2025 दिनाँक 17/02/2025 के आलोक में लेफ्टिनेंट डॉ मधुलता शुक्ला (वरीय वेतनमान), विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग को बर्सर नियुक्त किया गया। डॉ शुक्ला ने बर्सर के पद पर योगदान दिया और कहा कि महाविद्यालय को 2025 के अंत तक नैक से ग्रेडिंग दिलाना मेरा पहला कर्तव्य होगा वो महाविद्यालय में आई क्यूँ ए सी कि समन्वयक भी है। डॉ शुक्ला को प्रधानाचार्य प्रो विनोद कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया, डॉ शुक्ला के योगदान से महाविद्यालय में खुशी सबके चेहरे पर नजर आई और महाविद्यालय परिवार में खुशी का लहर था इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व बर्सर डॉ राधे श्याम सिंह, डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ दिनेश सिंह, सुनील शुक्ल डॉ अमरेंद्र आर्या, डॉ रंजीत सिंह, डॉ जय शंकर सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ महेश सिंह, प्रधान सहायक श्री भोला सिंह, लेखापाल छोटे लाल त्रिपाठी, लाइब्रेरियन आशुतोष राज सिंह, शिक्षकेत्तर संग के अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर