
मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायिधकरण की उद्घाटन डीएम एसपी ने किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 20, 2025
- 139 views
रोहतास। जिलान्तर्गत डिहरी (डालमियानगर) स्थित बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, रोहतास रौशन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी सुर्य प्रताप सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास रामबाबू, मोटरयान निरीक्षक गुड्डु कुमार, परिवहन कार्यालय, रोहतास के सभी पदाधिकारी/कर्मी एवं बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह को विधिवत् प्रभार ग्रहण कराया गया। उक्त मोटरवाहन दावा न्यायाधिकरण में चार जिले रोहतास, बक्सर, भोजपुर एवं कैमूर के वाहन दुर्घटना नन हिट एंड रन के मामले में सुनवाई होगी एवं मृतक के आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा। उक्त दावा न्यायाधिकरण में आज से वाहन दुर्घटना नन हिट एंड रन के मामले में दावा वाद अप्रैल 2019 से अबतक के मामले दायर कर सकते हैं।
रिपोर्टर