नियोजन मेला का आयोजन हुआ


रोहतास।अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वाधान में सोमवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी एच०आर०वी०एस० प्रा० लि० के द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए ऑपरेटर एवं हेल्पर हेतु 25 रिक्तियों थी। जॉब कैंप में लगभग 35 आवेदक को उपस्थिति देखा गया। इनमें से 25 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। एच०आर०वी०एस० प्रा० लि० के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 6 आवेदकों को चयन किया गया। जिसके पश्चात इन युवाओं को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान देने हेतु बुलाया जाएगा। इस जॉब कैम्प के सफल संचालन हेतु नियोजक प्रकाश यादव, जिला कौशल विशेषज्ञ विर प्रताप सिंह एवं अन्य कर्मियों का सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट