
पत्नी के हत्या के मामले में पति जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 25, 2025
- 60 views
रोहतास। जिले के बघैल थाना अंतर्गत कुशधर बीते 6 फरवरी को 21 वर्षीय विवाहिता पूनम कुमारी की हत्या मामले में हत्यारे पति बजरंगी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के नटवार के भूटाली राम ने अपनी पुत्री पूनम कुमारी की शादी दो वर्ष पहले बघैल थाना अंतर्गत कुशधर के बजरंगी कुमार से किया था। पूनम कुमारी की अवैध संबंध के ससुराल पक्षों ने विरोध किया लेकिन नहीं मानने पर पति बजरंगी कुमार सहीत अन्य लोगों ने गला दबाकर पूनम कुमारी की हत्या कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने पूनम कुमारी की सास को पूर्व में गिरफ्तार किया था,वहीं फरार विवाहिता के पति बजरंगी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। वहीं पुलिस का अगली कार्रवाई भी जारी है।
रिपोर्टर