36 भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा


रोहतास।डिहरी अनुमण्डल के रोहतास अंचल अंतर्गत 36 भूमिहीन परिवारों को अनुमण्डल पदाधिकारी डिहरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, डिहरी एवं अंचलधिकारी, रोहतास द्वारा संयुक्त रूप से बंदोबस्ती पर्चा का वितरण अनुमण्डल कार्यालय, डिहरी के सभाकक्ष मे किया गया।आगे भी ऐसे पात्र भूमिहीन परिवारो को भूमि दिलवाते हुवे उन्हें आवासित करने का कार्य जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट