एक्टर पवन सिंह ने विधानसभा लड़ने का किया ऐलान


रोहतास।पावर स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, पत्नी ज्योति सिंह पहले ही कर चुकी है मैदान में उतरने की घोषणा !

पवन सिंह ने कहा है लोकसभा चुनाव के बाद मैं बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लडूंगा।बीजेपी की टिकट चुनाव लड़ने के सवाल पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा तो हार की है।ऐसी चर्चा है कि पवन सिंह बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। 


पवन सिंह की पत्नी भी लड़ेंगी चुनाव


गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी से बात करती है तो ठीक है, वरना वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। हाल ही में ज्योति सिंह ने जदयू नेता आनंद मोहन से पटना में मुलाकात की थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट