
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं व बच्ची सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 08, 2025
- 35 views
रोहतास । जिला पदाधिकारी, रोहतास के निदेशानुसार महिला एवं बाल विकास निगम, रोहतास के द्वारा अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित डी०आ०डी०ए० सभागार में नायिका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद, काराकाट-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), जिला पदाधिकारी रोहतास, पुलिस अधीक्षक रोहतास, उप विकास आयुक्त रोहतास एवं अन्य जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उतकृष्ट कार्य, प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं से महिलाओ को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली बालिका सुरभी प्रकाश को नायिका पुरस्कार, स्मार्ट वाच एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तीन गैर सरकारी संगठन यथा सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज (C3) से नामित कुमारी मीना, जीविका से पुष्पा देवी एवं परिर्वतन विकास संस्था से सबिता डे को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र, स्मार्ट वाच सम्मनित किया गया। साथ ही जीविका के एस एच जी ग्रुप से जुडकर आर्थिक रूप से सशक्त पाँच महिलाओं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास द्वारा विद्यालय छोडी हुए छात्राओं को पुनः नामांकन कराने कराने में अपना योगदान देने वाली पांच चिन्हित छात्राओ यथा सिमरन कुमारी, काजल कुमारी, नेहा खातुन, रौशनी कुमारी एवं संध्या कुमारी को भी को सम्मानित किया गया। अन्त में सांसद के द्वारा उपस्थित सभी पुरूष पदाधिकारी, कर्मि एवं अन्य अतिथियों को महिला सम्मान से संबंधित शपथ भी दिलाया गया।
रिपोर्टर