महाराष्‍ट्र के जलसंसाधन मंत्री राधाकृष्‍ण विखे पाटिल ने मोहनपुरा कुण्‍डालिया डेम की सिंचाई प्रणाली का किया अवलोकन


राजगढ । महाराष्‍ट्र सरकार के जलसंसाधन मंत्री (गोदावरी और कृष्‍णा घाटी विकास निगम) श्री राधाकृष्‍ण विखे पाटिल ने रविवार को जिले के सिंचाई परियोजना का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने यहां की प्रेसराइज्‍ड सिंचाई प्रणाली की बारीकी से जानकारी ली। भ्रमण के दौरान श्री पाटिल ने पम्‍प हाऊस एवं  प्रेसराइज्‍ड सिंचाई प्रणाली का अवलोकन भी किया। मोहनपुरा-कुण्‍डालिया सिंचाई  परियोजना के प्रशासनिक अधिकारी श्री विकास राजोरिया ने पावर-पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से परियोजना की विस्‍तार से जानकारी दी। इस दौरान श्री पाटिल के साथ आए अधिकारियो ने महाराष्‍ट्र के नीलवंडे बांध की सिंचाई प्रणाली की भी प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी। भ्रमण के अवसर पर श्री पाटिल ने स्‍थानीय किसानों से चर्चा की। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर, महाराष्‍ट्र के पूर्व सासंद श्री सुजय विखे पाटिल, महाराष्‍ट्र जल सांसाधन विभाग के अधिकारी श्री संतोष तिरमनवार, श्री प्रमोद मंदाडे श्री आशीष देवगडे, श्री प्रकाश मिसाल, श्री बालासाहेब शेटे एवं श्री प्रदीप हापसे मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट