
होली के गाना बजाने को लेकर फायरिंग एक घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 16, 2025
- 139 views
रोहतास।होली में गाना बजाना को लेकर हुई फायरिंग, एक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती।मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका मोड़ में होली की शाम लाउडस्पीकर बाजा बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से रितेश कुमार नामक एक युवा घायल हो गया। युवक के पीठ में गोली लगी है। उसे आनन फानन में इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। वह कमलेश राम का पुत्र है। फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर है। सासाराम के सदर अस्पताल में चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि इलाके में होली का त्यौहार है। ऐसे में गांव में साउंड बॉक्स बाजा बजाने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया। इसी विवाद में एक पक्ष में फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली लग गई है। जिसे अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्टर