महिला के हत्या में एक गिरफ्तार


रोहतास। जिले के अमझोर थानाध्यक्ष को आसूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र के ग्राम सरैया में राधाकृष्ण मंदिर के पास एक महिला शव पड़ा हुआ है जिसक सत्यापन थानाध्यक्ष अमझोर के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जहाँ शव की पहचान अकलीमन बीबी पति० इद्विश अंसारी ग्राम सरैया थाना अमझोर जिला-रोहतास के रूप में हुई।मृतिका अकलिमन बीबी की बेटी हसबुन निशा के द्वारा उक्त घटना में अपने सौतेला पिता इद्विश अंसारी पे०-सादिक अंसारी ग्राम सरैया थाना अमझोर जिला रोहतास के विरूद्ध अकलीमन बीबी की हत्या करने के आरोप में काण्ड प्रतिवेदित कराया गया।इस काण्ड को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमझोर के द्वारा प्राथमिकि अभियुक्त इदिश अंसारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने काण्ड का खुलासा करते हुए बताया की मृतिका अकलिमन बीबी ने कुछ दिन पहले अपनी एक जमीन बेची थी जिससे प्राप्त हुआ रूपया इद्रेिश अंसारी को बिना बताये हुए अपने बहन का बेटा रूरतम को दे दिया था जिसके कारण इद्रिश अंसारी ने अकलिमन बीबी की हत्या कर देने की योजना बनाई थी।दिनाक-13.03.25 को अकलिमन बीबी अपने गाँव के बगल में राधाकृष्ण मंदिर के पास बकरी चरा रही थी तो इद्रिश अंसारी वहाँ पहुँच गया एवं मौका देखकर उसने अकलिमन बीबी का गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को छिपाने के ख्याल से शव को वहीं बगल में स्थित एक गड्‌ढे में फेंक दिया तथा उपर से खर-पतवार से ढक दिया था।अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि मृतिका अकलिमन बीबी ने 7-8 वर्ष पूर्व अपने पति स्व० हाफिज अंसारी के मृत्यु के पश्चात् अपने देवर इदिश असारी से शादी की थी। जिसको गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट