अभ्यूदय इंटरनेशनल स्कूल का 12 वां वार्षिकोत्सव संपन्न


रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के बेलवैयां में अभ्यूदय इंटरनेशनल स्कूल का 12 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि पूज्य श्री विधिशरण देवाचार्य जी महाराज वृंदावन मथुरा,मुख्य अतिथि रिषिकेश तिवारी सीनियर डिप्टी कलेक्टर बिहार सरकार एवं डाइरेक्टर इंजीनियर राघवेन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के पास दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसमें सभा संवोधन के दौरान पूज्य विधिशरन देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि विघा विनय देती है।विघा से विनयशीलता आती है।विघा में संस्कार अगर नहीं है तो वह विघा विनाश का कारण बनता है। जिससे विघा के साथ संस्कार जरूरी है। अभ्यूदय इंटरनेशनल स्कूल विघा, संस्कार कला एवं संस्कृति को सिखाता है।विघालय उच्च कोटि के शिक्षा दे रहा है। जबकि डिप्टी कलेक्टर रिषिकेश तिवारी ने विघालय के शिक्षकों के द्वारा उच्च कोटि के शिक्षा देने एवं विघालय द्वारा किए गए कार्यों का प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छी पद जाने की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर इंजीनियर राघवेन्द्र पाण्डेय ने सभा संवोधन के दौरान मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 34 बच्चों के द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट आईआईएम से बनने। एवं बाकी परीक्षा दिये बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पराशर ट्रस्ट द्वारा संचालित विघालय है।जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।जो कारवां ग्यारह साल बीतने के बाद एक पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।विघालय के बच्चों ने अपने दम पर मेहनत के बल पर देश के ढेर सारे अच्छे बड़े संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एवं शिक्षा प्राप्त कर अच्छा कार्य में लगे हुए हैं।विघालय के बच्चों के द्वारा बनाए गए माडल प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय रहा है। साथ ही स्कूल के बच्चों के द्वारा मोबाइल फोन देखने पर निगरानी रखने की बात कहते हुए फोन को अच्छा एवं घटा वाले भी बताया गया। स्कूल का कार्यक्रम सरस्वती वंदना से शुरूआत हुई। जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। एक्टर सह सिंगर समर सिंह ने भक्ति गीतों से सभा में समा बांध दिया। सिंगर अशोक मिश्रा, सिंगर केके पंडित, सिंगर खुशी कक्कर सहित विभिन्न सिंगर्स ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया। मौके पर प्रिंसिपल अनुज परासर उप मेयर विवेकानंद पाण्डेय समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट