
20 शिक्षकों से डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 19, 2025
- 70 views
रोहतास ।जिले के 10 प्रखंडों के 20 विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति में मनमानी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की बड़ी कारवाई।
इस कार्रवाई के बाद मनमानी करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
रोहतास डीईओ मदन राय ने सरकार के गाइडलाइन अनुपालन नहीं करने वाले रोहतास जिले के 10 प्रखंडों के 20 बिघालयों के शिक्षकों से दो दिनों में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है, जो रोहतास जिला में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर यह बड़ी कार्रवाई पहली बार दर्ज की गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने जानकारी दिया कि ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज 17 मार्च को नहीं कराई जो बड़ी लापरवाही है।
इस मामले में रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड में 1, चेनारी में 2,दावथ में 1, काराकाट में 1, करगहर में 2, कोचस में 1, नटवार में 4, रोहतास प्रखंड में 2, सासाराम में 2 और शिवसागर में 4, विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकार के गाइडलाइन अनुपालन नहीं करते हुए ई शिक्षक कोष पर उपस्थित नहीं दर्ज किया। जिस पर रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने रोहतास जिले के 10 प्रखंडों के 20 विद्यालयों के शिक्षकों पर स्पष्टीकरण किया है।
रिपोर्टर