
खुश मुंख खुश दिमाग पर कार्यशाला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 20, 2025
- 138 views
रोहतास।विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।"खुश मुंख खुश दिमाग" के विषय पर इस वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम नारायण नर्सिंग कॉलेज की उपप्राचार्या डॉक्टर श्वेता शर्मा के निर्देशन में आज जमुहार गांव के आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले 60 बच्चों के बीच स्वास्थ्य शिक्षा, पोस्टर वितरण और टूथब्रश वितरण किया गया ।कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को टूथब्रश करने के तरीके, दांतों के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन, दांतों के लिए अस्वास्थकर भोजन आदि के बारे में विशेष तौर पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम समन्वयक बाल स्वास्थ्य नर्सिंग की विभाग अध्यक्ष सुश्री खुंद्रकपम सरिता देवी के मार्गदर्शन में एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य राणा व एकसुश्री उपासना कुमारी एवं एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की सुश्री माधुरी कुमारी ,बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग संकाय की सुश्री माधुरी कुमारी, शशिका त्रिपाठी , रुपेश कुमार यादव और सुश्री कविता पांजी फिलिप्स ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया।
रिपोर्टर