देशी हथियारों सहित तेरह जिंदा कारतूस,पांच खोखा व बुलेट मोटरसाइकिल जप्त, अपराधी फरार

कैमूर-- जिला अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआं गांव से प्रशासन द्वारा देश निर्मित हथियारों के साथ तेरह जिंदा कारतूस, पांच खोखा व बुलेट मोटरसाइकिल किया गया जप्त, मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई जारी। कैमूर प्रशासन से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कैमूर पुलिस को विगत बुधवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुदरा थाना अंतर्गत ग्राम सलथुआं का एक व्यक्ति पवन राय अपने घर काले रंग के बुलेट मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर आया है। सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम में अंचल निरीक्षक मोहनियां, डी.आई.यू.भभुआं, तथा थाना अध्यक्ष कुदरा को शामिल किया गया, गठित टीम द्वारा ग्राम सलथुआं स्थित पवन राय के घर पर छापेमारी किया गया, छापेमारी के दौरान उनके घर से देश निर्मित एक राइफल, एक देश निर्मित कट्टा, तेरह जिंदा कारतूस एवं पांच फायर्ड कारतूस बरामद किया गया,


वहीं अवैध हथियारों को परिवहन करने जूर्म में बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। पवन राय अपने घर से फरार पाए गए जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट