भीम आर्मी ने बढते अपराध पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया


रोहतास।भीम आर्मी रोहतास एवं आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में बिहार में बढ़ते अपराध एवं खासकर रोहतास जिले में व्यापक स्तर पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा एवं अकलियत समाज पर तेजी से वृद्धि हो रहे अत्याचार को लेकर पूर्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रोहतास अमित पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ सासाराम पोस्ट ऑफ़िस चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध व्यक्त किया गया।अमित पासवान ने कहा कि संपूर्ण बिहार में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है। नीतीश कुमार जी से बिहार नहीं संभल रहा है। न्याय इंसाफ एवं जुल्म के विरुद्ध भीम आर्मी हमेशा लड़ाई लड़ते रहेगी। वहीं गुड्डू राम एवं पूर्व चेनारी विधानसभा प्रत्याशी डॉ रामाधार पासवान में एक स्वर में कहा की दलित समाज के विभिन्न पार्टी में जितने संसद और विधायक है वो सब ग़ुलाम है दलितों से उन्हें कोई प्रेम नहीं रहा।महामहिम राज्यपाल के नाम रोहतास जिलाधिकारी के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

जिसमें जिले के कछवा थाना के लेवा में 16 वर्षीय अनुसूचित जाति समाज से आने वाली रचना पासवान की निर्मम हत्या कर दी गई थी, लेकिन अबतक रोहतास पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है।सासाराम मुफसिल थाना के ग्राम छोटका मोर में दलित युवक रितेश रविदास की गोली मारकर घायल कर दिया गया इसमें भी अबतक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।

 जिले के दावथ थाना के जगोधरा में अरुण पासवान की हत्या को हुए आज 3 महीना हो गया लेकिन अबतक मुख्य आरोपी अबतक फरार है।

जिले के मोकर के धर्मेंद्र राम जिनकी हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।औरंगाबाद जिले में दलित छात्रा कोमल पासवान की गाड़ी से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई एवं ठीक दो दिन बाद औरंगाबाद जिले में ही रणजीत पासवान पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी गई। इसमें शामिल सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। बिहार राज्य में लंबे समय से अनुसूचित जाति आयोग को भंग कर दिया गया है। जिससे दलितों पर अत्याचार में वृद्धि हुई है। तत्काल अनुसूचित जाति आयोग को पुनः बहाल किया जाए।रोहतास जिले के डिहरी नगर थाना की मासूम बेटी उमरा हत्याकांड की गुत्थी अबतक रोहतास पुलिस सुलझा नहीं पाई है।पुतला दहन कार्यक्रम में अमित पासवान, गुड्डू कुमार, चंद्रभान प्रताप, डॉ. रामाधार पासवान, रोहित पासवान, अमित सम्राट, झंडू पासवान, बसंत बिंद, गोल्डन पासवान, छोटू कुमार, सोनू पासवान, मंटू कुमार, कमलेश पासवान, गोलू कुमार, अजय राम, टाइगर पासवान, दीपक कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट