भगवानपुर पुलिस ने 7.500 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर सहित बाइक को किया जप्त

अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की कैमूर से रिपोर्ट

भगवानपुर(कैमूर)--पुलिस ने 7.500 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर सहित बाइक  को जप्त करने का मामला  प्रकाशन में आया है जी संदर्भ में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की बड़वान घाटी से  स्प्लेंडर बाइक BR 45 S 0984 से शराब लेकर भभुआ की तरफ जा रहा है सूचना को पाते ही थाना अध्यक्ष ने गश्ती दल एलटीएफ प्रभारी गौरव कुमार को निर्देशित किया गया जहां तत्काल एलटीएफ प्रभारी गौरव कुमार ने बड़वान घाटी के नीचे पहुंचकर नाकाबंदी कर सघन जांच कर रहे थे कि बाइक सवार तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देखकर  नहर की चाट पड़कर भागने की कोशिश किया जहां जिला पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया पूछताछ किया तो अपना नाम अशोक कुमार सिंह पिता मीरा सिंह ग्राम बड़वान कला थाना अधौरा  जिला कैमूर भभुआ का बताया गया है बाइक का जांच किया गया तो देसी महुआ 7 .500 लीटर पाया गया वही तस्कर को थाने लाकर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के बाद उसे भभुआ न्याइक हीयासत में भेज दिया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी किया जाता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट