
युवा सहकार योजना में महिलाओं,दिव्यांगों को मिले प्राथमिकता
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 22, 2025
- 31 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- कंज्यूमर वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सतीश मिश्रा ने नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन दिल्ली के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता से मिलकर चार सूत्र ज्ञापन सौंपा। उनके कार्यों की सराहना की। कहा कि उनकी देखरेख में एनसीडीसी सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे देश की आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण को बल मिल रहा है। इसके लिए कंज्यूमर वेलफेयर सोसाइटी बधाई देती है। उन्होंने कहा कि युवा सहकार योजना में महिलाओं, दिव्यांगों को प्राथमिकता दिया जाए। जिससे भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अनुरूप अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर उन्हें देश की सामाजिक और आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। निष्क्रिय सहकारी समितियों को चिन्हित कर उन्हें मिलने वाली आर्थिक राशि की तत्काल वसूली की जाए। जिससे एनपीए की स्थिति न रहे। उस निधि को जरूरतमंद समितियों को देखकर उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाय। मिश्रा ने कहा कि देश में बढ़ते युवाओं की संख्या के आलोक में सहकार मित्र योजना के अंतर्गत निर्धारित इन्टर्नस की 60 की संख्या को चार गुना बढ़कर 240 किया जाए। इससे देश में कोऑपरेटिव भावना का विस्तार होगा। जो विकसित भारत निर्माण में कारगर सिद्ध होगा। चयनित इंटर्न को वर्तमान में 45000 वित्तीय सहयोग राशि मिल रही है। जो महंगाई के दौर में कम है। इसको बढ़कर 90 हजार किया जाय। इस पर डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने बाबा को गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर