
केसरवानी समाज द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 26, 2025
- 108 views
कैमूर- जिला के मोहनियां नगर में केशरवानी वैश्य समाज द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह, अन्य लोग हुए सम्मिलित। होली मिलन समारोह में शामिल हुए केशरी समाज के द्वारा उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। एक दूसरे द्वारा अबीर गुलाल लगा खुशी पूर्वक मनाया गया होली मिलन समारोह, उक्त अवसर पर केशरवानी वैश्य सभा पुसौली की ओर से दी गई बधाईयां। उक्त अवसर पर पुसौली केसरवानी समाज के अध्यक्ष गुरुदयाल केशरी ,राजेश केशरी , मनीष केशरी ,छोटु गौतम केशरी ,अमन केशरी इत्यादि हुए सम्मिलित।
रिपोर्टर