
सम्राट महापद्मनंद की जयंती बंधु मिलन के रूप में रामनगर में मनाया गया
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 27, 2025
- 143 views
वाराणसी : ऑल इंडिया महापद्मनंद एजुकेटेड एसोसिएशंस रामनगर वाराणसी के द्वारा सम्राट महापद्मनंद की जयंती बंधु मिलन के रूप में अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया I कार्यक्रम की शुभारंभ सम्राट महापद्मनंद के चित्र पर संस्था के राष्ट्रीय संपादक श्री एस०के०पी० नंद जी द्वारा माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलित के साथ हुई।
उक्त कार्यक्रम में संस्था से संबंधित सदस्यों अंगवस्त्र व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया वक्ताओं ने महापद्मनंद के गौरव शाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज हित में कार्य करके "भारत को सोने की चिड़िया" बनाने का संकल्प लेने का आवाहन किया अंत में अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया जिससे देश व समाज मजबूत हो।
कार्यक्रम का संचालन में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा व धन्यवाद ज्ञापित श्री राकेश शर्मा ने किया। बैठक में सर्वश्री इंद्रजीत शर्मा. बच्चे लाल नंद. विवेक शर्मा घनश्याम शर्मा. रमाशंकर शर्मा. चन्द्रेश्वर नाथ शर्मा उमाशंकर ठाकुर. बबीता शर्मा. आशीष शर्मा. राकेश शर्मा राजनाथ. कन्हैयालाल. अशोक शर्मा .कमलेश आदि लोग विचार व्यक्त किए
रिपोर्टर