पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर और ब्रोंज मेडल


रोहतास। जिला के 21 वर्षीय सरदार निरु सिंह, पिता- सरदार तखत सिंह सासाराम के ही मोहल्ला काजीपूरा के निवासी है । गया में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इन्होंने 492.5 kg का वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता और अपने परिवार तथा शहर का नाम रौशन किय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट