
शिक्षा में चुनौतियां एवं संभवानाएं बिषय पर चर्चा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 27, 2025
- 60 views
रोहतास।जिले के परमार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक 'शिक्षा में चुनौतियां एवं संभावनाएं' था। सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र पाण्डेय, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश तिवारी, सिद्धेश्वर बी.एड. कॉलेज रोहतास के प्राचार्य मृदुल कुमार सिंह शामिल हुए। इस सेमिनार में कुल 114 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं 56 पेपर प्रस्तुत किया गया। संस्थान के संस्थापक सचिव सुनील कुमार सिंह तथा डॉ. संगीता कुमारी ने कहा कि शिक्षा को बहुआयामी बनाने हेतु इस प्रकार के संगोष्ठी का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है जिससे शिक्षा जगत में सार्थक बदलाव होगा।
रिपोर्टर