नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध 29वें दिन भी धरना रहा जारी, अधिकारी भी भ्रष्टाचार में है संलिप्त इसलिए जांच कराने को तैयार नहीं-वार्ड पार्षद

कैमूर-- नगर पंचायत कुदरा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्य उप पार्षद सहित वार्ड पार्षदों का 29वें दिन भी धरना रहा जारी।आपको बताते चलें कि नगर पंचायत कुदरा में नगर पंचायत की साफ सफाई, डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट, योजनाओं में मनमानी व घोटाला के विरुद्ध वार्ड पार्षदों सहित नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद के द्वारा विगत 28 फरवरी से ही जांच की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। धरने में सम्मिलित लोगों का आरोप है की स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन सहित अन्य सामानों की खरीदारी में अनियमितता बरती गई है, सफाई कर्मियों की 30 दिन का पैसा भुगतान किया जाता है जबकि सफाई महीने में मात्र 15 या 20 दिन ही होते हैं। जिसके जांचों की मांग को लेकर नगर पंचायत के प्रतिनिधि गण लगातार 29वें दिन भी धरने प्रदर्शन पर है। अधिकारियों से असंतोषप्रद सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में नगर पंचायत के वासी भी धरने में सम्मिलित हो चुके हैं। जिनका आरोप है कि साफ सफाई में अनियमितता सहित नगर पंचायत में पानी की भी भारी किल्लत है। वही धरना स्थल पर बैठे वार्ड पार्षदों का कहना है कि संबंधित सभी अधिकारी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त है इसलिए भ्रष्टाचार के विरोध जांच कराने को तत्पर नहीं है। वही नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज का कथन है, कि धरना प्रदर्शन से संबंधित परमिशन की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। जबकि वार्ड पार्षदों द्वारा जिला पदाधिकारी कैमूर को धरना प्रदर्शन पर बैठने की अनुमति हेतु सूचनार्थ भेजी गई आवेदन की प्रतिलिपि प्रस्तुत किया गया। वहीं सूत्रों की माने तो सभी घोटाले में संबंधित पदाधिकारी द्वारा भारी भरकम राशि लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट