
वायरल विडियो में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 29, 2025
- 99 views
रोहतास।जिले के काराकाट थाना अध्यक्ष फुलदेव चौधरी का बालू माफियाओं से सांठगांठ का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में थाना अध्यक्ष को माफियाओं से बातचीत करते देखा जा सकता है। मामला सामने आते ही एसपी रौशन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग एक वर्ष पुराना है, हालांकि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इंस्पेक्टर फुलदेव चौधरी को लाइन हाजिर करते हुए अवर निरीक्षक भागीरथी कुमार को नये थानाध्यक्ष बनाया गया है।
रिपोर्टर