
जीबी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी पांचवे दिन कलम बंद हड़ताल पर बैठे रहे।
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 29, 2025
- 125 views
कैमूर ।। ग्राम भारती कॉलेज,रामगढ़ के प्रांगण में शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रशासन के खिलाफ 2007 के बाद अब तक प्रोन्नति का कार्य नहीं हो सका है जिसके चलते महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्य का असहयोग आंदोलन तब तक करेंगे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन वरीयता के आधार पर पद प्रोन्नति की अधिसूचना जारी नहीं कर देगा। हम सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का ये पांचवां दिन है जो कलम बंद हड़ताल पर बैठे है। महाविद्यालय प्रशासन से हमलोग मांग कर रहे हैं कि छात्र हित और कर्मचारी हित में जल्द से जल्द निर्णय लेकर वरीयता के आधार पर पद प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का कलम बंद हड़ताल तोड़वाने की कृपा करे। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, उपसचिव उमेश यादव, कोषाध्यक्ष शिवाजी पाण्डेय, नरेंद्र सिंह,अरशद अंसारी, विजय सिंह, अतुलेश त्रिपाठी, ऋषिकेश सिंह, सिद्धार्थ कुमार, आशुतोष राज, राजेंद्र उपाध्याय, रामएकबआल सिंह, सरयू सिंह, मानवेंद्र सिंह, विद्याभूषण सिंह, अश्वनी सिंह, कृष्णकांत मूर्ति, उपेन्द्र सिंह, कांति सिंह, निर्मला सिंह, बब्बन प्रसाद सिंह की उपस्थिति देखी गई।
रिपोर्टर