
सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध करते हैं हम करणी सेना के साथ है- राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 30, 2025
- 216 views
हरियाणा--राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ राष्ट्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मालखेड़ी के द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद भवन में राणा सांगा को अपने संबोधन में गद्दार बताने व राणा सांगा द्वारा ही बाबर को भारत बुलाने की बयान का जोरदार खंडन किया गया। उन्होंने कहा कि रामजीलाल को इतिहास के विषय में कोई जानकारी नहीं है इसलिए वह अनाप-शनाप बक रहा है। राजनीति करो पर किसी वर्ग को बिना किसी जानकारी के गद्दार कहना कहीं से भी उचित नहीं है। सपा के मुखिया द्वारा सत्ता में आने के लिए दलित व मुस्लिम का कार्ड खेला जा रहा है जो कि कहीं से भी सही नहीं है। जिसका की करणी सेना के द्वारा भी जमकर विरोध किया गया था और विरोध किया जा रहा है, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ करणी सेना के साथ है।
रिपोर्टर