
6 करोड कम वसूली होने पर चलेगा वाहन चेकिंग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 30, 2025
- 72 views
रोहतास जिले से 92 करोड़ के टार्गेट में 86 करोड़ की वसूली पूरी हुई है। जिसमें परिवहन विभाग का आगे भी चलेगा धर पकड़ ! ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर कीजिए ।
रोहतास परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 92 करोड़ रुपए के राजस्व लक्ष्य के समापन में तेजी लाई है। अब तक कुल 86 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है और विभाग ने शेष 6 करोड़ रुपए की वसूली हेतु विशेष अभियान शुरू किया है।
डीटीओ राम बाबू ने बताया कि आने वाले दिनों में बकाया राशि प्राप्त करने के लिए सभी एजेंसियों पर जोर दिया जा रहा है। इंफोर्समेंट टीम ने जिले में व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया है, जिससे विभाग के राजस्व संग्रह में सुधार देखने को मिल रहा है।
सासाराम के पुरानी जीटी रोड, समाहरणालय गेट, पोस्ट ऑफिस चौक और करगहर मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट और कार चालकों के सीट बेल्ट की सुरक्षा मानकों की जांच कर रहे हैं। साथ ही, वाहन दस्तावेजों की भी सत्यता की जाँच की जा रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जुर्माना वसूली के तहत, दोषी ठहराए गए चालकों से नियमानुसार दंड लिया जा रहा है। विभाग के अनुसार यह विशेष अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा, जिससे वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तक लक्षित राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके।
रिपोर्टर