सभी क्रॉसिंग पर बनेंगे अंडरपास

Reporter_Rinku gupta


वाराणसी- वाराणसी और आसपास के सभी जनपदों में रेलवे क्रासिंग से सुगम यातायात में आने वाली बाधा दूर होगी। इसके लिए सभी क्रॉसिंग पर अंडरपास बनेंगे। यह निर्माण रेलवे की ओर से होगा। पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग भी इसमें सहयोग करेंगे।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे के साथ समन्वय के लिए बिजली, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की है। ताकि निर्माण में आने वाली दिक्कतों का सभी विभाग मिलकर समाधान करें।रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि चरणबद्ध तरीके सभी क्रासिंग को बंद किया जाए। जिलास्तर पर जिलाधिकारी को रेल अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए नामित किया गया है।

वाराणसी-अयोध्या, वाराणसी-गाजीपुर, वाराणसी-प्रयागराज रेल लाइनों को बंद करने के लिए अंडरपास चिह्नित हो रहे हैं। इसके लिए रेलवे, जिला प्रशासन के साथ मिलकर सर्वे भी करा रहा है। सर्वे में चिह्नित सभी रेल क्रॉसिंग को बंद किया जाएगा। जिला स्तर पर राजस्व विभाग ग्रामीण इलाकों में किसानों की जमीन का अधिग्रहण, बिजली विभाग की ओर से लाइनों की शिफ्टिंग, नगर निगम शहर में जलनिगम और जलकल की पाइपलाइनों की शिफ्टिंग और पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी सड़कों को जोड़ने में मदद करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट