
चैता में मुखिया ने विजेता को सौंपा ट्राफी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 03, 2025
- 95 views
रोहतास। जिले के बलियां पंचायत के कोरी में मां काली स्टुडेंट कल्ब कोरी के द्वारा आयोजित एकता समरसता भाईचारा कायम रखने के लिए पर चैता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें दिनारा दक्षिणी बनाम दिनारा उतरी के बीच भव्य चैता महामुकाबला आयोजित किया गया ।इस महामुकाबले में पांच सदस्यीय न्यायिक जज को रखा गया । जिसमें दो चमचमाती ट्रॉफी विजेता एवं उपविजेता के लिए रखा गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ नौ कन्याओं की पुजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारंभ मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय एवं लोजपा नेता अजीत राय द्वारा किया गया।। इसके साथ ही आएं हुये सभी अतिथियों को फुल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।जिसमें रात भर चली मुकाबले में निर्णायक मंडली ने दिनारा उतरी को विजेता घोषित किया गया।विजेता घोषित होते ही चमचमाती ट्रॉफी को विजेता टीम दिनारा उतरी को मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय के द्वारा सौंपा गया। जिसमें गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिनारा बिधानसभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अजीत राय , सरावं पंचायत के मुखिया राजु प्रधान, करहंसी पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह ,राजपुर के मुखिया कल्लू चौधरी ,चितावं पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनिष कुमार,ज्वाला सिंह ,सुभाष राय, विजय क्रांति, लवकुश तिवारी ,रिशू राज तथा बिहार प्रदेश में अपने बेबाक अवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाले एंकर आकाश के साथ गायक लव-कुश, गायक छोटू , गायिका संजू राज ने शमा बांध दिया। सभी सिंगरो ने एक से बढ़कर एक चैता छठ की गीत सुनाएं ।हजारों हजार की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने गाने नाचने और झुमने पर मजबुर हों गये। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए पंचायत सहित आस पास क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन , युवा साथियों तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सहयोग करने वाले सभी सम्मानित अतिथियों और आगंतुकों आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों को ग्रामवासियों ने क्लब के डायरेक्टर रूपेश राय के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
रिपोर्टर