
उगते सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 04, 2025
- 24 views
रोहतास। जिला में चार दिवसीय चल रहे छठ पर्व का समापन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय सासाराम में में छठ घाटों का निरीक्षण डीएम उदिता सिंह एवं एसपी रौशन कुमार ने किया।गर्म हवाओं के बीच लगभग 72 घंटे से निर्जला व्रत पर रहे व्रतियों ने चैती छठ का पहला अर्घ्य गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्यदेव को समर्पित किया।लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन दिनारा के पौराणिक स्थली भलुनीधाम में अर्घ्य देने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे थे। हालांकि भीषण गर्मी पर आस्था पर भारी पड़ रहा था।
आसपास के गांवों के साथ साथ दूर दराज के छठ व्रती पहुंचे थे।इस दौरान यहां मेला सा नजारा देखने को मिला।छठ व्रती महिलाएं इस बार कांचही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय।आदि परंपरिक छठ गीतों को गाते हुए घरों से छठ घाटों तक पहुंची। छठ के परम्परागत गीतों के बीच यहां का माहौल पूरे दिन और रात छठमय बना रहा।यहां छठ व्रतियों व उनके साथ आए स्वजनों के ठहरने से लेकर प्रकाश, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था मां यक्षिणी छठ पूजा कमिटी व मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा किया गया था।
दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि यहां विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन सजग दिखाई दिया ।जहां माता यक्षिणी मंदिर से लेकर तलाब के चारों तरफ व सभी संबंधित जगहों पर महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात की गई थी।छठ पूजा को लेकर गुरूवार को तालाब, पोखरों व नदियों को पूजा समितियों द्वारा सजाया गया था। जहां छठव्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया। जबकि उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने घर को रवाना हो गए।श्री यक्षिणी भवानी मंदिर में सोने के चेन तोड़ते रंगे हाथों यूपी बलिया जिले के भरौली गांव व थाना निवासी उषा देवी पकडी गई।जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि भलुनीधाम में कैमूर जिला के एक अभियुक्त दिनारा थाना कांड संख्या 100/25 के अभियुक्त को हत्या कर साक्ष्य छुपाने एवं पुलिस हमले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर