जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए किया गया सामूहिक श्रमदान

राजगढ । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड राजगढ़ के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए सामूहिक श्रमदान अभियान अंतर्गत खुजनेर नगर में पर म.प्र.जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री मोहन नागर,  विधायक श्री अमर सिंह यादव ने प्राचीन पनघटिया बावड़ी पर श्रमदान अभियान के तहत साफ सफाई की।

म.प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री मोहन नागर द्वारा बताया गया कि हमे जल की एक एक बूंद को बचाना है तथा वर्षा के जल को कैच द रैन के माध्यम से संचय करना है जिस प्रकार हम फसलों की खेती करते है उसी प्रकार हमे वर्षा के जल को घरों की छतों से सोखता गढ़ढो के माध्यम से वर्षा के पानी को पुनः धरती मे पहुचा कर पानी की भी खेती करना है। साथ ही नगर के कुओ बावड़ी आदि की साफ सफाई कर उन्हे  स्वच्छ व सुरक्षित रखना है, पुनः जल भरण युक्त करना है जिससे हम उसका उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि जब तक वर्षा का जल है तब तक तालाब भरे हैं तालाबों और बावड़ियों में जल संग्रहण बढ़ाना और जल संचय करना भी आवश्यक है। मराठवाड़ा में सबसे ज्यादा बांध बने हैं लेकिन फिर भी वहां पर सबसे ज्यादा सूखा पड़ता है क्योंकि वर्षा जल का समुचित मात्रा में धरती के अंदर संग्रह ना हो पाने की कमी है , हम सभी को मिलकर अपने क्षेत्र में वर्षा जल संचय के लिए तीन माह तक लगातार अभियान चला कर कुआ, तालाब  व नदी गहरीकरण का कार्य  जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत करना है।

इसी कड़ी मे विधायक श्री अमर सिंह यादव ने भी कहा ‘जल है तो कल’ है । आज हमारे पास मोहनपुरा बांध के होने से पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन हमे इसका सदुपयोग करना है हमे प्रत्येक घर मे नलों मे टोटिया लगानी है ओर पानी की एक एक बूंद बचानी है उन्होंने विधानसभा में इस अभियान को सक्रियता से चलाने की बात कही। सभी के द्वारा कुएं की सफाई कर श्रमदान किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री उमेश शर्मा ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से प्रारंभ हुआ तथा यह 30 जून तक चलेगा। जिसमे सभी नागरिकों को सहयोग कर जल का सरंक्षण एवं संवर्धन करना है। विधायक श्री अमर सिंह यादव द्वारा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री मंगल व्यास द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट