रामनवमी पर्व को ले पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- रामनवमी के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन साथ में मिलकर दुर्गावती प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले बाजारों और रास्तों से गुजरते हुए फ्लैग मार्च निकाला। और लोगों से अपील किया कि रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आप लोग मनाए यदि कहीं से कोई अप्रिय घटना या वारदात होने की संभावना हो तो इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें ताकि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी के त्यौहार को संपन्न कराया जा सके। रामनवमी राम के आदर्श पर चलने का संदेश देता है और ऐसे महान पर्व पर राम के आदर्श के अनुरूप आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाने की जरूरत है तभी भगवान राम के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। फ्लैग मार्च दुर्गावती बाजार से होते हुए खजुरा कर्मनाशा सहित अन्य बाजार और रास्तों से गुजरा। फ्लैग मार्च में दुर्गावती के थाना अध्यक्ष दुर्गावती प्रखंड के अंचल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट