फूलमाली समाज ने निकाला श्री रामजी का भव्य चल समारोह


तलेन I रामनवमी के अवसर पर नगर में  फुल माली समाज द्वारा डीजे ढोल के साथ भगवान श्रीराम  जी का भव्य चल समारोह निकला गया। जो की  माली  मोहल्ले   स्थित बाबा रामदेव मंदिर  से प्रारंभ  हुआ   चल समारोह  की नगर  के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा।चल मारोह का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। गायत्री परिवार  द्वारा भी चल समारोह स्वागत किया गया ।बाबा रामदेव मंदिर पर  महाआरती के पश्चात   चल  समारोह का  समापन हुआ ।    इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट