
प्राचीन मां दुर्गा के भंडारे में उमड़ा जन सैलाब पानी पीने के लिए हो रही है किल्लत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 07, 2025
- 41 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के खरेन्दा पंचायत के तराॅव गांव के पहाड़ी में स्थित प्राचीन मां दुर्गा की प्रांगण में 24 घंटा मानस पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया| मूर्ति के दर्शन हेतु पूरे नवरात्र भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, जहां पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह अति प्राचीन मूर्ति है जहां पूर्व में झाड़ियां के अंदर विराजमान आदि शक्ति मां दुर्गा के दर्शन हेतु दूर-दूर से लोग आते रहे हैं, मां के दर्शन को जो भी आता , बिन मांगे इच्छित फल पाता। रविवार को विद्वान पंडितो द्वारा 24 घंटे का मानस पाठ के साथ-साथ वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नव कन्याओं के प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत हजारों भक्त श्रद्धालु ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर लालबाबू पांडेय उर्फ बैरागी बाबा, हार्दिक पांडेय, सुजीत कुमार सुबाष कुमार ओम प्रकाश जोखन सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर