अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, चक्काजाम करने की दी चेतावनी

तलेन । मंगलवार को नगर तलेन में ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर व आसपास के क्षेत्रों में आघोषित बिजली कटौती व बिजली के भारी भरकम बिजली के बिलों के विरोध मे  कनिष्ठ अभियंता अधिकारी की अनुपस्थिति में विद्युत मंडल के कर्मचारी को ज्ञापन सौपा गया एवं मांग की गई कि इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती करना ठीक नहीं है कांग्रेस जनों के द्वारा  चेतावनी दी गई कि अगर बिजली की कटौती बंद नहीं की गई तो विघुत मंडल कार्यालय के सामने शुजालपुर पचोर स्टेट हाइवे रोड पर चक्का जाम कर के उग्र प्रदर्शन किया जाएगा! 

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर पालीवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद सफिक पठान रईस आगा दिनेश यादव जब्बार अंसारी ओम पाटीदार चंदर मालवीय जुगनू मंसूरी कालूराम जाटव बबलू मंसूरी भागीरथ बांधेवाल मनोज यादव वकील रामस्वरूप जाटव शाहिद खलीफा मोहन जाटव सहित सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट