
रामपुर प्रखंड में नामांकन पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी निकाली गई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 09, 2025
- 83 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड अंतर्गत श्री नेहरू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नौहट्टा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम कवल सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय परिवार के द्वारा। नामांकन पखवाड़ा सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी रैली के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कंप्यूटर शिक्षा, स्मार्ट कक्षा, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक संचालन युक्त विद्यालय एवं विद्यालय परिसर साफ सुथरा आदि विषयों पर बच्चों में क्विज कराई गई, वही वार्षिक प्रगति पत्र वितरण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नवी दसवीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । रैली में प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के शिक्षक बच्चों के अभिभावक से घर-घर जाकर संपर्क किया एवं शिक्षा के महत्व को समझाएं। बच्चों द्वारा शिक्षा पर आधारित नारों से पूरा इलाका गूंज उठा, आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे। खुशबू हो हर फूल में, हर बच्चे हो स्कूल में आदि, मौके पर शिक्षक अशोकानंद कुमार, आशीष रुद्र, कृष्ण प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर