जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न


 रोहतास।जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में समिति के अन्य सदस्य यथा-उप विकास आयुक्त, रोहतास, अपर समाहर्त्ता, रोहतास, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई॰सी॰डी॰एस॰, रोहतास जिला समन्वय, आधार एम॰के॰एस॰ इन्टर प्राईजेज, वरीय प्रबंधक, आई॰पी॰पी॰बी॰ सासाराम इत्यादि उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा निदेशित नये आधार केन्द्रों के स्थापन हेतु प्रति 5 पंचायत पर एक कलस्टर केन्द्र के रूप में अतिरिक्त आधार केन्द्र संचालित करने के संबंध में रोहतास जिले में अतिरिक्त 24 आधार केन्द्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। वर्तमान में जिले में 15 स्थायी आधार केन्द्र संचालित है। इसके अतिरिक्त 4 पोस्ट ऑफिस में भी आधार केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। उक्त बैठक में जिले के इच्छुक आवेदकों से जो आधार केन्द्र का संचालन करना चाहते है से आवेदन प्राप्त कर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उक्त के साथ भविष्य में आमजन को स्थानीय स्तर पर भी आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार कराने में काफी सुविधा होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट