
सभापति की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 10, 2025
- 70 views
रोहतास।दीक्षांत समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू बराढीकला के पावन पुनीत एवं पवित्र प्रांगण में दीक्षांत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह सभापति बिहार विधानपरिषद थेl कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान एवं गायत्री मंत्र के साथ किया गया। सभा की अध्यक्षता भूमि दाता केदारनाथ सिंह ने किया। भूमि दाता के रूप में सत्यनारायण सिंह , शिव कुमार सिंह की उपस्थिति रही। मंच संचालन अजय कुमार सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक राधा मोहन चौधरी ने बताया की इस कार्यक्रम में वर्ग 8 और 12 के बच्चों को अंग वस्त्र एवं कलम कॉपी देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई साथ ही इस वर्ष स्कूल में वर्ग 10 तथा 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी के बच्चों को भी सम्मानित किया गया सभापति ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत लगन एवं तालीनता पूर्वक पढ़ाई करने का सबक दिया। उन्होंने कहा की विद्यालयों में इस तरह का आयोजन होनी चाहिए और बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह आप सभी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि लेकर इसको बेहतरीन बनाने का कार्य किया है इसी प्रकार मन लगाकर पढ़कर अपने माता-पिता एवं अपने देश का नाम रोशन करने का भी कोशिश करें ।उन्होंने भूमिदाता को भी सराहना की कि आपने इस पंचायत में इंटर तक का विद्यालय नहीं था ।जिसमें आपने जमीन देकर के बहुत ही पुण्य का कार्य किया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने मंच से अपने मुखारविंद से इस विद्यालय के चहार दीवारी निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की गईlसभा में अखिलेश सिंह डीपीएस ,प्रिंसिपल बबलू सिंह राजू सिंह पैक्स अध्यक्ष जामरोड दया शंकर सिंह डॉक्टर शिवाजी सिंह राज नारायण सिंह स्वतंत्रता सेनानी विनोद कुमार सिंह ज्वाला प्रसाद सिंह सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मण चौबे ,सुभाष सिंह, डीडीओ दिलीप कुमार दयाशंकर जी ,धनंजय, देवेंद्र, शशि ,सरोज, शुक्ला ,सीमा, अमृता, किरण ,प्रीति ,पूजा, सुभाष गुप्ता, सरोज कुमार गुप्ता ,जूही, सुशील रंजन, वीएसएस अध्यक्ष रीता देवी सचिव द्वारका नारायण सिंह सदस्य प्रबंध समिति हुलास राम बच्चों के अभिभावक गण उनके माता-पिता एवं बच्चे बच्चियों हजारों की संख्या में उपस्थित पाए गए l
रिपोर्टर