बीस सूत्रीय कमेटी के गठन पर कुछ कार्य कर्ताओं में आक्रोश

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--प्रखंड में सरकार के द्वारा विकाश के लिए किए जाए रहे कार्यों के देखभाल के लिए बीस सूत्रीय की कमेटी बनाई गई।जिसमें उचित स्थान पार्टी के सदस्यों को नहीं मिलने के कारण कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है। प्रखंड में कमेटी गठित करने से पहले न कोई बैठक की गई न किसी से कोई सलाह और मसबीरा लिया गया और कमेटी का गठन कर दिया गया। कितने लोगों को यह भी नहीं मालूम है  की बीस सूत्रीय होता क्या है जिससे विकास की कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जबकि गठन करते समय उक्त बातों का ध्यान रखना चाहिए था। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला संगठन में सम्मिलित पदाधिकारी देव मूरत पांडे ने कहां की है यह जो संगठन है लगता है एक व्यक्ति विशेष का है। वही लोजपा के मुरारी पासवान ने भी इस कमेटी के गठन पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस कमेटी में उचित योग्य व्यक्तियों के अनुरूप स्थान नहीं दिया गया है।भाजपा के दक्षिणी भाग के अध्यक्ष विकास पांडे उर्फ सोनू पांडे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पांडे भाजपा के सुलझे कार्यकर्ता मुन्ना पांडे सहित कई लोगों ने गठित कमेटी में अनियमिताएं हुई है का आरोप लगाया। जब मामला प्रखंड के विकास से जुड़ा हो तो बैठक कर उसमें से कार्य कर्ताओं को चुनना चाहिए था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट