
गर्भवती प्रेमिका को जान से मार डाला प्रेमी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 11, 2025
- 312 views
रोहतास। जिले में प्रेमिका ने प्रेमी को अन्य लड़की से बातें करने का किया विरोध तो प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर गला घोटकर हत्या कर शव को अस्पताल में छोड़कर परिजनों के साथ भाग गया।दरअसल 7 - 8 साल पहले दिनारा के ताल्हा अंसारी ने दिनारा के ही रेशमा खातून से लव मैरिज किया था।जहां उसके प्रेमिका गर्भवती थी।इसी बीच प्रेमी को अन्य लड़की से सांठगांठ को प्रेमिका के पकड़ लिया तो दोनों के बीच अनबन होने लगी।जहां अंततः प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका रेशमी खातुन की हत्या कर दिया।
मृतका के चाचा ने बताया कि लव मैरिज शादी 7-8 साथ पहले किया था जहां सदमे लड़की की पिता ने दम तोड़ दिया था।
मृतक के चाचा ने बताया कि उनके भतीजी रेशमी खातुन की प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर दी।घटना का कारण प्रेमिका द्वारा प्रेमी को किसी अन्य लड़की से बात करने का विरोध करना बताया जा रहा है।बताया की मृतक युवती अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी और वह गर्भवती थी।जब उसने अपने प्रेमी को किसी अन्य लड़की से बात करते देखा तो उसने इस बात का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी ने धारदार हथियार से अपनी प्रेमिका पर वार कर दिया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने प्रेमिका की शव को विक्रमगंज धनगाई अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
रिपोर्टर