
195 स्थानों पर बन रहा है खेल मैदान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 11, 2025
- 86 views
रोहतास।महात्मा गाँधी नरेगा योजना से रोहतास जिला के 166 ग्राम पंचायतों में 195 स्थानों पर खेल का मैदान एवं उनमें खेल सुविधाएं विकसित करने का कार्य कराया जा रहा है । आज की तिथि तक 58 खेल मैदान की योजना का कार्य को पूर्ण करा लिया गया है । शेष 137 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है , जिसे शीध्र पूर्ण कर लिया जाएगा । इस क्रम में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा हाई स्कूल, बलथरी , कबूतरा व्यास उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय, कपसिया एवं गिरीश नारायण महाविद्यालय, परसथुआ ( कथराई) में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया गया एवं जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ।
रिपोर्टर