पीएचडी छात्रा की मौखिक प्रस्तुति सफल


रोहतास।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रथम शोधार्थी सुश्री सुरभि कुमारी की पी एच.डी. की मौखिकी प्रस्तुति सफलतापूर्वक पूर्ण ।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार-रोहतास के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की पहली शोधार्थी सुश्री सुरभि कुमारी ने “बिहार में महिला स्वास्थ्य के प्रति जनसंचार माध्यमों की जागरूकता की जवाबदेही (गया ज़िले में मासिक धर्म स्वास्थ्य के विशेष सन्दर्भ में)” विषय पर पीएच.डी. की मौखिकी सफलतापूर्वक पूर्ण की। यह शोध कार्य डॉ. अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निर्देशन में पूर्ण हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पीएच.डी. समन्वयक डॉ. रजनीश रत्न ने विभाग की पहली शोधार्थी को बधाई देते हुए उनके शोध कार्य की सराहना की। 

शैक्षणिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएँ दीं। सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि "संस्कृति कभी खराब नहीं होती, हम उसे कैसे अपनाते हैं यह महत्वपूर्ण होता है और इसको आगे बढ़ाने में हमेशा संचार का होना जरूरी हैं।"

प्रबंधन संकाय के डीन प्रो. विवेक शर्मा तथा वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. अशुतोष द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि "आज भी लोग इस मुद्दे पर बोलने में संकोच करते हैं, जबकि यह अत्यंत आवश्यक विषय है।"

बाह्य विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, निदेशक, महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने कहा कि "जनजागरण और संवाद बहुत जरूरी है। यही संचार हमें विकास की ओर ले जाता है।"

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रति-कुलपति प्रो. जगदीश सिंह ने शोधार्थी और जनसंचार विभाग को बधाई दी।

विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मृति ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर विभाग के सभी संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट